जालंधर में टला हादसा, मकान की छत गिरने से मची अफरा-तफरी, वाहन क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 11:54 PM (IST)

जालंधर: शहर के नकोदर इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक जर्जर मकान की छत अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मलबा गिरने से सड़क पर खड़ी एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि पुराने मकान की छत भरभराकर नीचे आ गिरी थी और उसका मलबा सड़क पर फैला हुआ था। हादसे के समय मकान के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई।

मकान के बारे में जानकारी मिली है कि उसका मालिक लंबे समय से विदेश में रह रहा है और यह इमारत कई सालों से खाली पड़ी थी। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। पहले भी स्थानीय लोग कई बार इस मकान के गिरने की आशंका जता चुके थे। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News