किश्तवाड़ हादसे में जालंधर की दो युवतियां भी लापता, परिवारों का हाल बेहाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 09:51 PM (IST)

जालंधर : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ हादसे में जालंधर की दो लड़कियों के भी लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ में बादल फॅटने के बाद जो लोग लापता हुए हैं, उनमें जालंधर के ये दो युवतियां भी शामिल है। इन युवतियों के के नाम दिशा और वंशिका है, जोकि सोढल की रहने वाली हैं। इनके लापता होने की सूचना के बाद परिवारों का हाल बेहाल है। जानकारी अनुसार 22 वर्षीय वंशिका और उसकी दोस्त दिशा माता-पिता और भाई के साथ जम्मू-कश्मीर गई थीं। जहां वह अपने परिवार के साथ एक माता के मंदिर में दर्शन करने गई थीं। लेकिन किश्तवाड में बादल फटने के बाद से ये दोनों युवतियां लापता हैं। 

जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर दर्शन के लिए गईं वंशिका और उसकी दोस्त दिशा बादल फटने की घटना के बाद से लापता हैं। वंशिका अपने माता-पिता के साथ नाना-नानी से मिलने जम्मू पहुंची थी। पहली बार परिवार ने एक माता के मंदिर में दर्शन किए, जहां सबने तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए थे। परिजनों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 11 बजे जब पूरा परिवार मंदिर से लौट रहा था, तभी अचानक बादल फट गया। इसी दौरान 22 वर्षीय दिशा और वंशिका लापता हो गईं। फिलहाल दोनों युवतियों के पारिवारिक सदस्य जम्मू पहुँच चुके हैं और दोनों की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News