मां-बेटी ने निगला जहर, हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 10:34 AM (IST)

भोगपुर(सूरी): भोगपुर शहर के रेलवे रोड पर एक अप्रवासी भारतीय के मकान में देखभाल के लिए रखे गए परिवार में से एक मां व बेटी ने संदिग्ध हालातों में जहर खा लिया, जिनको जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से इस मामले संबंधित भोगपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहर निगलने वाली दोनों मां और बेटी हैं और दोनों भोगपुर शहर के वार्ड नंबर-12 रेलवे रोड की रहने वाली हैं। यह परिवार एक अप्रवासी भारतीय के घर में देखभाल करता था। भोगपुर पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच करने के लिए थानेदार करनैल सिंह जालंधर केएक निजी अस्पताल, जिसमें ये दोनों मां-बेटी उपचाराधीन हैं, इनके बयान लेने पहुंचे तो डाक्टरों ने दोनों को अनफिट बताया, जिस कारण पुलिस खबर लिखे जाने तक मां-बेटी के बयान नहीं ले सकी। मां-बेटी के होश में आने के बाद ही पुलिस उनके बयानों अनुसार कार्रवाई करेगी।