धार्मिक व दयालु स्वभाव की थीं स्व. श्रीमती राम प्यारी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 08:41 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके पिछले दिनों प्रभु चरणों में जा विराजी श्रीमती राम प्यारी बहुत ही धार्मिक एवं दयालु स्वभाव की थीं।
सन् 1933 में फाजिल्का के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई श्रीमती राम प्यारी की शादी सन् 1951 में मोहन लाल से हुई और उन्होंने 4 बेटियों व 3 बेटों को जन्म दिया तथा सभी को पढ़ा-लिखा कर अच्छे संस्कार दिए। स्व. श्रीमती राम प्यारी के निमित्त रखे श्री गरुड़ पुराण पाठ का भोग एवं रस्म उठाला 26 सितम्बर को दोपहर 1 से 2 बजे श्री राम हाल, देवी तालाब मंदिर में होगी।