Jalandhar के धार्मिक स्थल में जबरदस्त हंगामा, चले लात-घूंसे.. माहौल तनावपूर्ण
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:37 PM (IST)

जालंधर : शहर में धार्मिक स्थल को लेकर बड़ी हंगामा देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल पर प्रधानगी को लेकर महिलाओं व कुछ व्यक्तियों में हाथापाई हो गई है। इस दौरान भारी हंगाम हो गया। घटना शहर के बूटा पिंड से सामने आई है, जहां महिलाओं व कुछ व्यक्तियों में हाथापाई की वीडियो भी तेजी से वायरल हुई है।
इस दौरान एक पक्ष ने बताया कि प्रधानगी को लेकर विवाद हो गया। ये भी बताया जा रहा है कि, धार्मिक स्थल की प्रधानगी को लेकर पहले बैठक भी हुई थी, जिसमें दोनों में समझौता हो गया था। लेकिन इसके बाद भी महिलाएं व कुछ व्यक्ति धार्मिक स्थल की प्रधानगी को लेकर हाथापाई हो गई हैं। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे के बालों से पकड़कर पीटा। वहीं व्यक्तियों ने एक दूसरे लात घूंसे चलाए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान कई महिलाओं के तो कपड़े तक फटने की जानकारी मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here