रोज पार्क की कोठियों में हुई प्रॉपर्टी टैक्स की जांच, एक प्रॉपर्टी सील
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:58 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने हजारों की संख्या में डिफाल्टरों को देखते हुए रिहायशी कालोनियों में घर-घर जाकर प्रॉपर्टी टैक्स की जांच करने का जो अभियान शुरू कर रखा है, उसके तहत आज रोज पार्क में स्थित कोठियों की जांच की गई।
इस दौरान सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन, भूपिन्द्र सिंह बडिंग़, राजीव ऋषि ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों का प्रॉपर्टी टैक्स जल्द जमा करवाएं वर्ना सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान दौरान एक रिहायशी प्रॉपर्टी को सील भी कर दिया गया।