नगर निगम ने 8 दुकानों को किया सील

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 08:23 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): एक ओर जहां नगर निगम का बिल्डिंग विभाग अवैध बिल्डिंगों को सील करने में लगा हुआ है वहीं निगम का प्रापर्टी टैक्स विभाग भी लगातार डिफाल्टरों की सम्पत्तियों को सील किए जा रहा है। 
आज प्रापर्टी टैक्स की टीम ने सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन व राजीव ऋषि के नेतृत्व में डा. अम्बेदकर चौक के निकट व महावीर मार्ग पर बड़ी कार्रवाई की जिस दौरान 8 दुकानों को सील कर दिया गया। एक डैंटल क्लीनिक वाले ने टैक्स जमा करवाकर सील खुलवा ली। 

ब्रयू मास्टर की सील खोलकर दोबारा लगाई 
नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने आज चुनमुन माल के ऊपर स्थित ब्रयू मास्टर की ऊपरी मंजिल की सील खोलकर उसे दोबारा लगा दिया। गौरतलब है कि अदालती आदेशों पर यह सील खोली गई क्योंकि अंदर पड़े सामान को निकाले जाने का आवेदन दिया गया था। इसके अलावा बिल्डिंग विभाग ने फगवाड़ा गेट क्षेत्र में एक बिल्डिंग को सील किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News