लोन रिकवरी करने वाले व्यक्ति ने किया शशि शर्मा के खिलाफ एक और खुलासा

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 12:21 PM (IST)

जालंधर(वरुण): बैंक लोन रिकवरी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने शशि शर्मा व उसके साथियों पर झूठा केस दर्ज करवाने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शशि शर्मा व उसके साथियों ने सट्टे पर लगाए पैसों के लेन-देन के चलते उसके और उसके दोस्त के खिलाफ अफीम तस्करी का केस दर्ज करवाया और अगले ही दिन उलझाने के लिए जातिसूचक शब्द कहने की शिकायत देकर और धारा जुड़वा दी। 

दयोल नगर निवासी हरविंद्र अरोड़ा ने कहा कि शशि शर्मा के करीबी व उसके भाई को वह जानता था। उसके दोस्त ने इन लोगों की मार्फत मैच पर सट्टा लगवाया था जिसकी गारंटी उसने दी थी। दोस्त सट्टे में हार गया तो उसने बैंक के जरिए पैसे लौटा दिए लेकिन बाद में कुछ पैसे उसने शशि के करीबियों से लेने थे। उसने जब पैसे मांगने शुरू किए तो शशि के साथियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। वह जालंधर छोड़ कर दिल्ली चला गया लेकिन उसे वहां पर भी परेशान किया जाने लगा। वह किसी काम के लिए वापस जालंधर आया हुआ तो नवम्बर 2017 में अपने साथी जतिंद्र अरोड़ा के साथ किसी काम के लिए रैनक बाजार गया जहां शशि के करीबी मिल गए। उसे पहले रोक कर बातों में उलझाए रखा, फिर फोन करके और साथी बुला लिए जो उससे मारपीट करने लगे।

अपने खिलाफ उठने वालों पर ही केस दर्ज करवा देता था शशि 
शशि शर्मा का पुलिस में दबाव होने के कारण ऐसे कई केस सामने आ रहे हैं जिसमें अगर कोई शशि की धक्केशाही के खिलाफ आवाज उठाता था तो उस पर ही वह केस दर्ज करवा देता था। इसके लिए उसने लड़कियों को भी मोहरा बनाया हुआ है।

पुलिस जांच में साबित नहीं हुए जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप
जतिंद्र ने दावा करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से इन्हीं लोगों ने उन दोनों को धार्मिक समारोहों में सम्मानित किया और अब उन्हीं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज करवा दिया। जतिंद्र ने माननीय कोर्ट से जमानत ले ली जबकि जातिसूचक शब्द कहने के मामले में डी.जी.पी. को जांच के लिए पत्र लिखा और पुलिस जांच में उक्त बात झूठी साबित हुई व पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। बाद में उन पर राजीनामे का दबाव डालने की भी कोशिश की लेकिन वे अब अफीम वाले केस में भी इन लोगों के खिलाफ लड़ रहे हैं।

शशि का करीबी है कूका महाजन
1 नवम्बर को रैनक बाजार की ए.सी. मार्कीट में जुए के अड्डे पर हुए अटैक केस में नामजद कूका महाजन शशि शर्मा व उसके भाई का करीबी है। चर्चा है कि शशि पर हुए हमले के बाद कूका महाजन ने उसका हाल भी जाना लेकिन उसे पकडऩे में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। शायद शशि का करीबी होने के कारण पुलिस उसे अरैस्ट नहीं कर पाई है। 

हमले के आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
शशि पर हुए हमले के मामले में पकड़े गए 2 युवकों का रिमांड खत्म होने पर उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल इस केस में किसी और की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि शशि के मैच सट्टे के कारोबार में हिस्सा लेने की बात की भी जांच की जा रही है। नामजद अन्य युवकों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार रेड रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News