NRI भाइयों के घर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से जुड़े तार
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:12 PM (IST)

जालंधर (वरुण): एन.आर.आई. भाइयों के न्यू अमर नगर में स्थित घर पर हुई फायरिंग का मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का बयान भी सामने आ गया है। शहजाद फट्टी विदेश बैठे पंजाबी इंफ्लुएंसर इंदी जयसवाल से वीडियो कॉलिंग दौरान इस मुद्दे पर बात कर रहा है जिसने कहा कि यह हमला कोई फिरौती के लिए नहीं था लेकिन अब अगर उक्त युवक (जतिंदर सिंह) ने फिरौती का नाम ले ही लिया है तो अब वह फिरौती लेकर दिखाएगा और इसके लिए चाहे उनमें से किसी की जान ही न लेनी पड़े।
मामला एजैंटी का ही सामने आ रहा है। भट्टी ने वीडियो कॉलिंग में एजैंटी का नाम लिए बिना कहा कि जतिंदर ने उसे गाली निकाली थी जिसका बदला लेने के लिए उसने घर पर गोलियां चलवा दी। भट्टी ने कहा कि जतिंदर सिंह द्वारा हर एक ऑडियो पुलिस और मीडिया से शेयर कर रहा है तो फिरौती वाली ऑडियो या मैसेज क्यों नहीं दिखाए जिसमें उसने कोई फिरौती मांगी हो। भट्टी ने धमकी देते कहा कि अब वह फिरौती लेकर रहेगा और जितना उसका खर्चा आया और आगे आने वाला है, उससे ज्यादा रकम वह फिरौती की वसूलेगा। उधर कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि मामला पहले दिन से ही फिरौती का नहीं था। उधर डी.सी.पी. इंवैस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामले की इंवैस्टिगेशन जारी है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
बता दें कि बीते सोमवार देर रात न्यू अमर नगर में बाइक सवार दो शूटर्स ने पुर्तगाल रहते तीन सगे भाईयों के घर पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फोन पर बातचीत दौरान जतिंदर सिंह नाम के युवक ने कहा कि यह हमला फिरौती के लिए किया गया था। इसके पीछे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का नाम बताया गया था। जतिंदर सिंह ने पुलिस को कई ऑडियो भी भेजी थी जिसमें शहजाद भट्टी के साथ गाली-गलौच तो रही थी लेकिन फिरौती की मांग जैसी कोई बात नहीं आई थी। थाना एक में शहजाद भट्टी समेत 2 अज्ञात शूटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here