Notorious रेस्टॉरेंट के चल रहे विवाद से जुड़ी बड़ी खबर, 13 दिन के बाद ...
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 12:29 AM (IST)

जालंधर : शहर के गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित Notorious रेस्टॉरेंट का चल रहा विवाद अब पूरी तरह शांत हो गया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में पहले थाना-4 पुलिस ने FIR दर्ज की थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बना हुआ था। करीब 13 दिनों तक चले इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद अब खबर मिल रही है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस तरह से नोटोरियस क्लब में हुए हाई प्रोफाइल विवाद का अंत हो गया है।
पता चला है कि मामले में एफ.आई.आर. होने के बाद दोनों पक्षों के बीच देर रात समझौता हो गया, जिसमें पीड़ित पक्ष ईस्टवुड के मालिक के बेटे तथा उनके भतीजे से आरोपी टैबी भाटिया, सैबी भाटिया तथा बंटी चावला की तरफ से माफी मांग लिए जाने की खबर है। जानकारों का कहना है कि पिछले करीब 13 दिन से चल रहा यह हाई प्रोफाइल ड्रामा आखिर खत्म हो गया है।