स्लम बच्चों को सशक्त करने के लिए नामधारी संप्रदाय की अच्छी पहल

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 12:17 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों के कारण शिक्षा क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। इसी बीच एक अच्छी पहल करते हुए  जालंधर में एक गली में आध्यात्मिक प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह के नेतृत्व में सिख धर्म के नामधारी संप्रदाय द्वारा स्थापित एक ओपन-एयर स्कूल बनाया गया है।

इस ओपन स्कूल में झुग्गी और गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। इतना ही नहीं इस स्कूल में महामारी संकट के दौरान पैदा हुई मुश्किलों के लिए बच्चों को सशक्त बनाने की भी कोचिंग दी जाती है। 

आपको बता दें कि पंजाब में भी कोरोना वायरस का प्रकोप उफान पर है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पंजाब में शुक्रवार को 177 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में 8012 नए केस मिले। इससे राज्य में अब तक पॉजिटिव आए 4,83, 976 रोगियों में से 11, 457 कोरोना से जंग हार चुके है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News