National Road Safety Month: 2020 के इन Heroes को किया सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:52 PM (IST)

जालंधर (वरुण): 32वें नैशनल रोड़ सेफ्टी मंथ के दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने 2020 में रोड सेफ्टी वीक दौरान बढ़िया काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा ने बताया कि कुल 8 लोगों को गुरु नानक मिशन चौक सैमिनार बीच बुला कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह वो लोग थे जिन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को सही समय में अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई। 

एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश शर्मा ने कहा कि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को जरूर अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि समय पर उनका इलाज शुरू हो सके और अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को किसी तरह के बयान देने की भी जरूरत नही व न ही उन्हें पुलिस तंग करेगी। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक हरबिंदर भल्ला, इंस्पेक्टर रमेश लाल व अन्य ट्रैफिक मुलाजिम भी मौजूद थे। बीते दिन ही सोमवार को ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ थीम को लेकर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 32 वें नैशनल रोड सेफ्टी मंथ की शुरूआत की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को कोई भी वाहन चलाने के लिए न देने को कहा जबकि बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों में फ्री हैल्मेट भी बांटे थे।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News