Jalandhar: बस स्टैंड फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस व कार की टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:26 AM (IST)

जालंधर (मज़हर): जालंधर बस स्टैंड फ्लाईओवर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रॉन्ग साइड से आ रही एक कार की सामने से आ रही बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार फ्लाईओवर पर गलत दिशा से आ रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News