पाकिस्तान का समर्थन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू सरदार नहीं गद्दार : अशोक सरीन हिक्की

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 09:16 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिक शहीद करने के बाद जहां एक तरफ पूरे देश की जनता के दिलों में दुख व पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के पंजाब में लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कह रहे हैं कि पाकिस्तान में केवल कुछ लोग गलत हैं। इस बयान के बाद पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की व पंजाब युवा भाजपा के कल्चर इंचार्ज सन्नी शर्मा ने सिद्धू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू सरदार नहीं गद्दार हैं।

सरीन ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि सिख कौम ने देश, समाज व धर्म के लिए बलिदान दिए, न कि कभी सिद्धू की तरह दुष्टों का समर्थन किया। वह शायद भूल चुके हैं कि भारत की जनता की बदौलत ही वह क्रिकेट, टी.वी. चैनलों व राजनीति में उभरे हैं। सन्नी शर्मा ने कहा कि इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर कांग्रेस के मंत्री सिद्धू ने भारत के सैनिकों एवं देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अगर पाकिस्तान अच्छा है तो सिद्धू वहां जाकर चुनाव लड़ें व मंत्री बनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News