सत्संग में डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने चुनाव को लेकर कहीं अहम बातें

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 01:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क :  पंजाब में 1 जून को होने वाले चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है, वहीं डेरा ब्यास में सभी राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार डेरा ब्यास जाकर प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से आशीर्वाद ले रहे हैं। इस बीच राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर अहम बातें कही हैं। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने आज रविवार को अपने सत्संग में कहा कि हमारे लिए सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार समान हैं और हम सभी को मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने आज ब्यास में आयोजित सत्संग के दौरान स्पष्ट किया कि उन्हें किसी भी पार्टी से कोई विशेष लगाव नहीं है और न ही उनका किसी के प्रति कोई झुकाव है, उनके लिए डेरा ब्यास के द्वार पर सभी राजनीतिक दल और सभी उम्मीदवार समान हैं। गौरतलब है कि डेरा ब्यास में इन दिनों सभी राजनीतिक दलों के नेता और उम्मीदवार डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से आशीर्वाद लेने के लिए डेरा ब्यास जा रहे हैं और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के बीच  मुकाबला चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News