शहर की सफाई के मामले में नए निगम कमिश्नर ने लिए कई फैसले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:24 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के नए कमिश्नर करनेश शर्मा ने शहर की सफाई व्यवस्था को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए आज कई फैसले लिए। इस संबंध में उनकी एक बैठक निगम की सैनेटेशन कमेटी के सदस्यों के साथ भी हुई जिस दौरान फैसला लिया गया कि स्मार्ट सिटी के पैसों से खरीदी गई दूसरी स्वीपिंग मशीन जो पिछले कई महीनों से निगम परिसर में खड़ी हुई है, को भी चालू किया जाए और उसे किलोमीटर आधार पर पेमैंट करके सफाई करवाई जाए ताकि शहर की सड़कें साफ  हो सके।

गौरतलब है कि दूसरी स्वीपिंग मशीन केवल इसलिए निगम परिसर में खड़ी हुई है क्योंकि उसकी आर सी बनाने का प्रयास ही नहीं किया गया। नए कमिश्नर ने अब दो-तीन दिन के भीतर स्वीपिंग मशीन की रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं। सैनेटेशन कमेटी से बैठक दौरान उन्होंने यूनियन से हुए समझौते की कई शर्तों पर विचार किया ताकि उन पर अमल करवाया जा सके। इसके अलावा प्राइवेट ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वह अतिरिक्त गाडिय़ां चलाकर डंप स्थानों की सफाई करवाएं। मशीनरी उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदारों को पेमैंट रिलीज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कूड़े की लिफ्टिंग तथा वरियाणा डंप पर आ रही समस्याओं को देखने के लिए निगम कमिश्नर तथा मेयर कल 24 जून को सैनेटेशन कमेटी के सदस्यों के साथ वरियाणा डंप का दौरा भी करेंगे ताकि मौके पर फैसले लिए जा सके। वहां रास्ता बनाने के काम और पोकलेन मशीन में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News