फेस्टिवल सीजन के मौके पर नए पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने चलाई विशेष चेकिंग मुहिम

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 12:57 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) : शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने पूरी तरह कमर कसर ली है। फेस्टिवल सीजन के मौके पर शहरवासियो की सुरक्षा के लिए रविवार रात पुलिस कमिश्नर नौनिहाल के आदेशों के अनुसार डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा कमिश्नरेट पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स सहित फील्ड से निकले, जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले पी.पी.आर. मार्केट को सील करवाकर सड़कों तथा गाड़ियों  में नाजायज  ढंग से शराब पी रहे नौजवानों पर नकेल कसी।

 यह भी पढ़ेंः  38 अनधिकृत प्राइवेट बसों को किया जब्त, एक का काटा चालान

वहीं, पुलिस ने सड़कों पर ग्रुप बनाकर खड़े होने वाले नौजवानों और हुल्लड़बाजों पर भी डंडे बरसाए। उन्होंने कई संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस बीच, मॉडल टाउन मार्केट और शहर के कुछ अन्य हिस्सों में, पुलिस ने चेकिंग मुहिम चलाकर हुल्लड़बाजों तथा मार्केट में बेवजह गाडि़यों में ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम लगाकर घूमने वाले के चालान  भी काटे। पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई को देख बाजार में झुंड बनाकर खड़े मनचलों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने शराब ठेकेदारों को रात 11 बजे तक शराब के ठेके बंद करने के निर्देश दिए हैं।  साथ ही सभी रेस्तरां मालिकों को यह भी चेतावनी दी गई है कि जो भी रेस्तरां मालिक अपने गाड़ियों में अवैध रूप से शराब पीते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर हमला

रात को अचानक करेंगे चेकिंग
नए सी.पी. नौनिहाल सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंट्स को भी सील किया जा रहा है और शहर में नाकों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर के लोगों से अपील की है कि लावारिस सामान व संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दें।उन्होंने कहा कि रात को अचानक नाकों की सरप्राइज चेकिंग  के लिए वे खुद फील्ड में निकलेंगे। ड्यूटी पर तैनात कोई कर्मचारी लापरवाही करते हुए पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News