पैडी सीजन: मधुमखियों के छत्ते के पास कर्मचारियों ने ‘जान जोखिम में डाल’ की रिपेयरिंग तारें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 12:06 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): पैडी सीजन (धान की बिजाई) 10 जून से शुरू हो रही है जिसके चलते पावर निगम द्वारा किसानों को 8 घंटे की निॢवघ्न बिजली सप्लाई देनी है। इस दौरान यदि किसी किसान को परेशानी आती है तो उसके लिए पावर निगम का संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। इसके लिए दोषी पर गाज गिरना भी तय है। पावर निगम के हैड आफिस पटियाला स्थित सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां द्वारा पूरे प्रबंध करने हेतु पहले से सूचित किया जा चुका है और सख्त हिदायतें भी दी गई हैं, इसके चलते पावर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की नीदे उड़ चुकी है। 

नार्थ जोन जालंधर द्वारा तो कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है। इंजीनियर छुट्टी वाला दिन या वर्किंग डे दोनों दिनों में डबल काम कर रहे हैं। इसके लिए पावर निगम द्वारा टैक्नीकल स्टाफ के साथ-साथ ठेके पर रखे गए सी.एच.बी. (कंपलेंट हैंडिंग बाइक) के स्टाफ की सेवाएं ली जा रही है। वहीं, देखने में आया की जहां से पावर निगम की बड़ी लाइन गुजर रही है, उसके पास मधुमखियों का छत्ता भी है। फिर भी कमचारी जान को जोखिम में डालकर बिजली रिपेयर करते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News