सुसाइड करने वाले पेंट कारोबारी की पत्नी गिरफ्तार, पूछताछ में बोली- मैं तो मायके घर थी

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 06:25 PM (IST)

जालंधर: कपूरथला रोड स्थित गांव गाजीपुर के रहने वाले पेंट कारोबारी हरकमलजीत सिंह (28) के आत्महत्या मामले में उसकी पत्नी नीरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं शुरुआती पूछताछ में आरोपित पत्नी नीरू ने कहा कि 2 दिन हरकमलजीत सिंह से उसकी बात नहीं हुई थी। वह दसूहा स्थित अपने मायके घर में थी। सुसाइड नोट में उसपर लगाए गए सभी आरो गलत हैं। वहीं हरकमलजीत सिंह के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

husband suicide

थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. जरनैल ने बताया कि हरकमलजीत के पास से मिला सुसाइड नोट मामले में आरोपित नीरू के खिलाफ अहम सबूत है, जबकि इसके साथ ही पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने के लिए मृतक हरकमलजीत और नीरू के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि आरोपित नीरू को उसके दसूहा स्थित मायके घर से गिरफ्तार करने के बाद उसे कपूरथला जेल में भेज दिया गया है।

jalandhar harkamaljit singh comiited suicide due his wife neeru affair

बता दें कि कपूरथला रोड स्थित गांव गाजीपुर के रहने वाले 28 वर्षीय पेंट कारोबारी हरकमलजीत सिंह ने अपनी पत्नी से तंग परेशान होकर बाथरूम में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। हरकमलजीत की एक माह पहले ही शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही चौंकी मंड की पुलिस को जांच दौरान हरकमलजीत सिंह की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमे मौत का जिम्मेवार अपनी पत्नी नीरू को बताया था। जिसके बाद थाना मंड चौंकी की पुलिस ने मृतक की पत्नी नीरू के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर किया था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News