पति-पत्नी दोनों की पंचायत चुनाव में लगी है ड्यूटी तो एक को मिलेगी छूट : DC

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:00 AM (IST)

जालंधर (अमित): बी.एल.ओ. यूनियन जालंधर के एक प्रतिनिधिमंडल ने डी.सी. वरिंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रधान सोनाली शर्मा, वाइस प्रधान सुखविंद्र सिंह मक्कड़, भुवनेश बाली, सुरजीत कौर, रघुबीर सिंह, पवन कुमार, हरमनजोत आहलूवालिया, विनोद भट्टी, मनिंद्र कौर, राकेश कुमार, गणेश भगत, अमित चोपड़ा आदि उपस्थित थे। 

डी.सी. ने यूनियन के प्रतिनिधियों से उनको पेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार-पूर्वक जानकारी ली। वहीं जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में पति-पत्नी दोनों की बी.एल.ओ. के साथ-साथ चुनावी ड्यूटी लगाए जाने पर विरोध जताया था। इस पर डी.सी. ने कहा कि पति-पत्नी की बतौर बी.एल.ओ. ड्यूटी लगी हुई है, उसमें भी उन्हें छूट प्रदान करते हुए एक की ड्यूटी काट दी जाएगी। वहीं सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी 2 मांगों पर डी.सी. ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए मानने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा 2 सालों से मान-भत्ता न मिलने पर भी उन्होंने फौरन कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News