बंद सड़कें खुलने से कैंट व साथ लगते गांवों को बड़ी राहत : परगट सिंह

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 10:19 AM (IST)

जालंधर(महेश): जालंधर छावनी में फौज द्वारा बंद की गई सड़कें बीते दिनों खोल दिए जाने के बाद जहां कैंट निवासियों व कैंट के साथ लगते गांवों के निवासियों ने कुछ राहत की सांस ली है। यह विचार जालंधर छावनी के विधायक परगट सिंह ने पेश करते हुए कहा कि इस संबंध में कैंट निवासियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। 

केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के साथ संबंधित इस मसले में जालंधर कैंट के फौजी अधिकारियों द्वारा बार-बार रुकावट डालने के कारण ही कैंट निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस संबंधी कई बार फौजी अधिकारियों के समक्ष इन बंद सड़कों का मामला उठाया गया, जिस पर गम्भीरता के साथ विचार करते हुए कैंट निवासियों के संघर्ष के आगे फौजी अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ।

उन्होंने कहा कि कई सड़कों पर अभी भी रुकावट है जिन्हें हटाने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कैंट के साथ लगते गांवों को सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने के लिए बनाया जाने वाला पैराफेरी रोड मुकम्मल होने के करीब है, जिसके अमल में आने पर इलाके के लोगों को काफी लाभ होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News