Jalandhar: खुले फाटक पर आई Train, लोगों में मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 05:40 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के नागरा फाटक पर गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे हादसा होने से बचाव हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज (शनिवार) सुबह 5 बजे नागरा फाटक पर मौजूद गेटमैन फाटक खुला छोड़कर सो गया। इस बीच फाटक पर ट्रेने आ गई। वहां पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि जब वह फाटक क्रास कर रहा था तो उसने देखा कि ट्रेन आ रही है। इस दौरान उसने दौड़ कर अपनी जान बचाई और दोनों तरफ से आ रहे ट्रैफिक को रोका। इसी बीच एक साइकिल सवार फाटक पार करने लगा जिसकी राहगीरों ने जान बचाई। बताया जा रहा है कि जब राहगीरों ने फाटक के कमरे में जाकर देखा तो गेटमैन सो रहा था जिसकी लोगों ने वीडियो बना और रेलवे अधिकारियों को इसकी शिकायत दी।  

इस संबंधी जब गेटमैन से बातचीत की गई तो कहने लगा कि उसने सोचा कि फाटक बंद कर दिया, लेकिन फाटक खुला था। अगर समय रहते सब्जी विक्रेता की सूझबूझ से राहगीरों को फाटक पार करने से नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News