Jalandhar: विवादों में आई मशहूर चाट शॉप पर सेहत विभाग की दबिश
punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 08:29 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के अर्बन एस्टेट स्थित मशहूर चार्ट शॉप बिट्टू परदेसी की दुकान पर सेहत विभाग ने दबिश की है। दरअसल, गत रात्रि दुकान पर आए एक ग्राहक ने चाट से छिपकली निकलने पर जबरदस्त हंगामा किया था। इसी के चलते आज फूड सेफ्टी अफसर रशु महाजन ने टीम के साथ बिट्टू परदेसी की दुकान पर दबिश की। इस दौरान टीम ने चटनी और पापड़ी चाट के सैंपल भर लिए
बता दें कि गत रात्रि मशहूर चार्ट शॉप बिट्टू परदेसी की दुकान पर ग्राहकों ने हंगामा किया था। शिवनगर निवासी शांत मलिक ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह बिट्टू परदेसी से पापड़ी चार्ट पैक करवाकर घर ले गया। इसी बीच जैसे ही वह घर पहुंचा और पापड़ी चार्ट का लिफाफा खोलकर पापड़ी चाट बर्तन में डाली तो उसमें से बड़ी छिपकली निकली। इसके बाद वह तुरंत मामले की शिकायत लेकर बिट्टू परदेसी की दुकान पर पहुंचे। ग्राहक का आरोप है कि दुकानदार की शिकायत पर ध्यान देना तो दूर, बिट्टू परदेसी का पक्ष लेने वाले मार्केट प्रधान ने ग्राहक से ही बहस करनी शुरू कर दी। इस मामले में जब मीडिया ने हस्तक्षेप किया तो प्रधान गाड़ी में बैठते ही नौ-दो-ग्यारह हो गए। उधर, ग्राहक के आरोप के बाद बिट्टू परदेसी संचालक दुकान का शटर बंद कर वहां से चला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here