Breaking: Jalandhar DC की लोगों से खास अपील, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से खास अपील की है। डी.सी. अनुसार जालंधर के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर हाईवे, सड़कों और मोबाइल टावरों की लाइटें अस्थाई रूप से बंद की गई हैं।
कैंट नजदीक कुछ स्थानों पर लाइट काटी गई है, पर वो भी बहाल कर दी गई है। जालंधर में किसी तरह का कोई ब्लैक आउट नहीं है, पर फिर भी जालंधर वासियों द्वारा लाइटें बंद करके प्रशासन से सहयोग किया जा रहा है। पंजाब सरकार जनता के साथ खड़ी है, जिस तहत जिला प्रशासन द्वार सारे पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए है। डिप्टी कमिश्नर, जालंधर ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।