Jalandhar Railway Station पर बवाल, खाना खाने आई लड़कियों का बनाया Video और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:26 AM (IST)

जालंधर (कशिश): जालंधर रेलवे स्टेशन पर रात के समय खाना खा रही लड़कियों और एक युवक के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। घटना के 3 दिन बाद 3 दिसम्बर को शिकायतकर्त्ता प्रभजोत कौर ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर अब आरोपी युवक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।

PunjabKesari

प्रभजोत कौर ने शिकायत में बताया कि 1 दिसम्बर की रात वह अपनी सहेलियों के साथ जालंधर रेलवे स्टेशन पर खाना खाने आई थी। वह सखी मैनेजमैंट ग्रुप से जुड़ी हुई है और उस दिन भी काम के सिलसिले में बाहर थी। देर रात भूख लगने पर वह अपनी सहेलियों के साथ स्टेशन पहुंची, जहां यह विवाद हुआ। शिकायतकर्त्ता के मुताबिक स्टेशन पर मौजूद एक युवक ने वहां के एक मुलाजिम को बुलाया और उनकी गाड़ी चैक करने लगा। इसी दौरान वह उनकी वीडियो बनाने लगा। जब प्रभजोत कौर ने इस बात का विरोध किया और पूछा कि वह उनकी वीडियो क्यों रिकॉर्ड कर रहा है तो युवक ने खुद को एक चैनल का पत्रकार बताया था।

प्रभजोत कौर ने आरोप लगाया कि युवक ने जानबूझकर उनकी वीडियो शूट की और उसे सोशल मीडिया पर फैलाया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई तरह की परेशानी व मानसिक तनाव झेलना पड़ा। शिकायत की जांच महिला थाना को सौंपी गई। जांच के बाद पुलिस ने रंजम थापर पुत्र नरेंद्र थापर निवासी बस्ती शेख के खिलाफ एफ.आई.आर. नंबर 124, धारा बी.एन.एस. 79 के तहत केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News