Jalandhar के बस्ती दानिशमंदा में ड्रोन गिरने की सच्चाई आई सामने, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:12 PM (IST)

जालंधरः शहर के बस्ती दानिशमंदा नजदीक ड्रोन गिरने की सूचना महज अफवाह है। उक्त जानकारी कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर करके सांझा की है। 

 

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने दावा किया कि  उक्त खबर फर्जी है। वीडियों में कहा जा रहा है कि बस्ती दानिशमंदा नजदीक कोई ड्रोन हमला नहीं बल्कि सिर्फ कूड़े के ढेर को आग लगई थी, जिसके बाद झूठी वीडियो और खबर वायरल हुई, जोकि सरासर गलत है। पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई झूठी खबर फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, यदि कोई ड्रोन आपके निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसके पास न जाएं। इसमें विस्फोट होने से क्षति हो सकती है।ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जा सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News