Jalandhar : फूड सेफ्टी विभाग की इन इलाकों में दबिश, मौके पर मची खलबली
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:19 PM (IST)

जालंधर : सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी टीम, जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी मुकुल गिल भी शामिल थे, ने आज लाडोवाली रोड, मॉडल हाउस, शहीद उधम सिंह नगर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण अभियान चलाया और खाने-पीने की वस्तुओं के 6 नमूने एकत्र किए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर जिला निवासियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने भुनी हुई बर्फी, तैयार दालें और चाय, जूस, मसाले और फल आदि के सैंपल लिए। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों को आगे की जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।
सहायक कमिश्नर डा. हरजोत पाल सिंह ने कहा कि इस तरह की जांच भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने खाद्य एवं पेय पदार्थ व्यवसाय से जुड़े लोगों से अपील की कि वे उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य उत्पादों का ही उत्पादन एवं विक्रय करें। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के प्रति सतर्क रहें तथा यदि खाद्य पदार्थों में मिलावट से संबंधित कोई भी संदिग्ध गतिविधि उनके ध्यान में आती है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए।