Jalandhar में खत्म हुआ Blackout, DC ने जारी किए नए Order
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:14 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर में Blackout को लेकर डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने नई जानकारी सांझा की है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लिखा," कुछ ही देर में सभी इलाकों में ब्लैकआउट खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जालंधर के लोगों से से एक महत्वपूर्ण अपील भी की है।
डी.सी .ने कहा कि लोग अपने घरों की बाहरी लाइटें, जिनकी रोशनी बाहर जा सकती है, उन्हें बंद रखें। इसके अलावा, उन्होंने सलाह दी कि बिजली उपकरणों का इस्तेमाल केवल जरूरत के अनुसार ही करें।