किसान विरोधी अध्यादेशों का परनीत कौर ने किया कड़ा विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:51 AM (IST)

जालंधर(धवन): कांग्रेसी सांसद व मुख्यमंत्री की पत्नी परनीत कौर ने आज केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए किसान विरोधी अध्यादेशों का कड़ा विरोध करने तथा समूचे विपक्ष को इस मामले में समर्थन देने का ऐलान किया। परनीत कौर आज संसद सत्र में भाग नहीं ले सकीं, क्योंकि कोविड पॉजिटिव लोगों के साथ संपर्क में आने के कारण उन्होंने स्वयं को घर में क्वारंटाइन किया हुआ है। परनीत कौर ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने के बाद जब वह संसद सत्र में भाग लेने जाएंगी तो वह केंद्र सरकार के तीनों किसान विरोधी अध्यादेशों का कड़ा विरोध करेंगी। 

उन्होंने कहा कि वह तथा उनकी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा/एन.डी.ए. सरकार संसद में बहुमत होने पर किसान विरोधी अध्यादेशों को पास भी कर देती है तो भी उनकी पार्टी इसे कानून बनाने से रोकने के लिए कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी। परनीत कौर ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए किसान विरोधी कदमों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि देश भर के किसानों में यह शंका है कि इन्हें लागू करने से किसानों की मुश्किलें बढ़ जाएगी परंतु केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनकी बाजू में चोट भी लग गई थी जिससे वह अब उभर रही हैं। उनका हाल पता करने के लिए उनके कुछ रिश्तेदार आए थे जो बाद में कोविड पॉजिटिव पाए गए जिस कारण उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News