केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को गन्ने की फसल पर दी यह राहत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:18 PM (IST)

पंजाब डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की गई। इस बैठक में किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है। जानकारी मुताबिक बैठक में गन्ने की FRP (उचित और लाभकारी मूल्य) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है। अब 2025-26 के सीजन के लिए गन्ने का नया FRP 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसमें 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, पहले गन्ने का FRP 340 रुपये था।
FRP कैसे तय होती है?
हर चीनी सीजन में केंद्र सरकार, खेती की लागत और कीमतों पर सलाह देने वाले आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर FRP तय करती है। यह एक न्यूनतम मूल्य होता है,इससे कम पर कोई भी चीनी मिल किसानों से गन्ना नहीं खरीद सकती है।
कितनी रिकवरी पर कितना पैसा?
2025-26 के लिए FRP को 10.25% रिकवरी दर पर 355 रुपये तय किया गया है।
- अगर रिकवरी 0.1% बढ़ती है, तो FRP में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल और जुड़ेंगे।
- अगर रिकवरी घटती है, तो FRP में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती होगी।
इसी के साथ कम रिकवरी वालों को राहत मिली है। उन चीनी मिलों के मामले में कोई कटौती नहीं की जाएगी जिनकी रिकवरी 9.5% से कम है। ऐसे किसानों को आने वाले चीनी सीज़न 2025-26 में गन्ने के लिए 329.05 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
यह नई कीमत 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी। इस फैसले से लगभग 5 करोड़ गन्ना किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा गन्ना खेती, चीनी मिलों और इससे जुड़ी गतिविधियों में काम करने वाले लगभग 5 लाख मजदूरों को भी फायदा मिलेगा।