Jalandhar : महिला का फोन छीन भाग झपटमारों को लोगों ने किया काबू, खंभे से बांध...
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 07:23 PM (IST)
जालंधर : महानगर में लूट व छीना झपटी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसा ही एक मामला थाना रामा मंडी के अंतर्गत बदलेव नगर से सामने आया हैं। जहां पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवक एक महिला का फोन छीन कर भाग रहे थे। इस दौरा लोगों द्वारा उन्हें काबू कर लिया गया और खंबे बांधकर जमकर छित्तर परेड की गई।
जानकारी के मुताबिक महिला किसी काम से कहीं जा रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए आए और महिला से फोन छीनकर भागने लगे। महिला ने इस दौरान शोर मचा दिया जिसके बाद लोगों ने झपटमारों को तुरन्त काबू कर लिया। इसके बाद लोगों ने झपटमारों को खंबे बांधकर उनकी जमकर छित्तर परेड की और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों को थाने में ले जाकर दोबारा पूछताछ करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here