एक्टिवा पर श्रमिकों से मोबाइल छीनने वाला सिक्योरिटी गार्ड साथी सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 09:17 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): नार्थ हलके में श्रमिकों से मोबाइल झपटने वाले फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड समेत उसके साथी को सी.आई.ए. स्टाफ-1 ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली एक्टिवा व छीने हुए 2 मोबाइल बरामद हुए हैं।सी.आई.ए. स्टाफ-1 के इंचार्ज हरमिंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय से थाना 1 व थाना 8 के इलाके में श्रमिकों से मोबाइल झपटने की वारदातें हो रही थीं। सी.आई.ए. स्टाफ की टीम लगातार स्नैचरों पर नजर बनाए हुए थी। टीम को इनपुट मिले कि एक फोकल प्वाइंट साइड स्थित एक फैक्टरी का सिक्योरिटी गार्ड अपने साथियों के साथ मिल कर स्नैङ्क्षचग की वारदातों को अंजाम दे रहा है। 

पुलिस ने ट्रैप लगा कर रेरू गांव के पास नाकाबंदी की तो पैदल जा रहा युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। सी.आई.ए. स्टाफ ने उसे काबू करके पूछताछ की तो युवक ने खुद की पहचान दपिंद्रजीत सिंह उर्फ शशि पुत्र गुरबचन सिंह निवासी रेरू चठियां पठानकोट रोड बताई। सख्ती से पूछताछ करके पता लगा कि वह हरि उर्फ कशिश पुत्र मलकीत सिंह निवासी कमल पार्क अमन नगर व एक अन्य साथी के साथ मिल कर थाना 1 व 8 के इलाके में एक्टिवा पर सवार होकर स्नैङ्क्षचग की वारदातें करते थे। 

पुलिस ने हरि उर्फकशिश को भी अमन नगर से काबू कर लिया। दोनों की निशानदेही पर स्नैच किए 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने कुल 6 स्नैचिंग की वारदातों को कबूला है। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज ने कहा कि शशि की कुछ समय पहले ही कशिश के साथ मुलाकात हुई थी। कशिश के पिता की 2016 में मौत हो जाने के बाद वह गलत संगत में पड़ गया था। पुलिस तीसरे फरार साथी की तलाश कर रही है। अब आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि स्नैङ्क्षचग किए गए मोबाइल बरामद हो सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News