प्रधानमंत्री मोदी का एम.एस.एम.ई. के साथ संवाद, खेल उद्यमियों ने की सराहना
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 09:29 PM (IST)

जालंधर : एमएसएमई के साथ आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई इंजन का ग्रोथ वेबीनार से जुड़ते हुए देश के मुख्य कारोबारी समूहों के साथ संवाद कायम किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विगत 10 वर्षों से जारी एमएसएमई के उत्थान की चर्चा करते हुए कहा कि देश में एमएसएमई के लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा समय-समय पर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में जिस प्रकार की राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है उसको देखते हुए दुनिया भर के निवेशक भारत की तरफ आ रहे हैं और भारत में निवेश कर रहे हैं। आर एंड डी के कारण भारत आज विश्व में ग्लोबल चैंपियन बनने जा रहा है। भारत सरकार के प्रयासों के द्वारा आज देश में एमएसएमई की संख्या 6 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम मेक इन इंडिया आज भारत को विश्व में प्रथम स्थान पर ले जाने हेतु अग्रसर है। मेक इन इंडिया मुहिम से ना केवल उत्पादक बढ़े हैं, बल्कि उत्पादन भी बढ़ा है और लाखों लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है और निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय स्तरों पर एवं राज्य स्तरों पर विगत वर्षों में हजारों रुकावटें जो एमएसएमई के उत्थान में बाधा बन रही थी, दूर की गई हैं। इसी का नतीजा है कि आज उत्पादन 13 लाख करोड़ रुपए के पास और निर्यात 5 लाख करोड़ के पार हो गया है।
भारत में इस ऑफ डूइंग बिजनेस को देखते हुए अब निर्यात की अपार संभावनाएं हैं। एमएसएमई के लिए बहुत सी सुविधाएं बहुत सी आकर्षक योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है जिसका राज्यों के माध्यम से एमएसएमई को भरपूर फायदा उठाना चाहिए और सभी राज्यों को एक प्रकार की प्रतिस्पर्धा पैदा करनी चाहिए ताकि देश दुनिया का नंबर वन बन सके। देशभर के कारोबारी समूह इस वेबीनार से जुड़े जिसमें जालंधर से खेल उद्योग संघ पंजाब के प्रतिनिधि एवं सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ हैंड टूल्स के प्रिंसिपल डायरेक्टर प्रदीप वर्मा के साथ-साथ कारोबारी नेता रविंद्र धीर, खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद, विपन प्रिंजा, प्रेम उप्पल, संजय मेहंदीरता, श्याम सुंदर महाजन, सागर बेदी, साहिल बेदी मुख्य रूप से शामिल हुए।