सरबत सेहत बीमा योजना के तहत और बीमारियों का भी होगा इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 08:54 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन अमरदीप सिंह चीमा ने सोमवार को सिविल सर्जन दफ्तर में सीनियर मैडीकल आफिसर्ज व प्रोग्राम आफिसर्ज के साथ बैठक कर लोगों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। बैठक में उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में तेजी लाई जाए।

चीमा ने कहा कि सरकार सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लोगों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है और इसके मद्देनजर अगले वर्ष कुछ और बीमारियों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा ताकि लोग उन बीमारियों का भी इलाज करवा सकें। उन्होंने एस.एम.ओज को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. गुरिंद्र कौर चावला, मैडीकल सुपरिंटैंडेंट डा. मनदीप कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. गुरमीत दुग्गल, कार्यकारी डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. रमन शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिंद्र कुमार, एस.एम.ओ. डा. चन्नजीव सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News