अनुसूचित जाति विंग के पदाधिकारी जाखड़ से मिले
punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 06:05 PM (IST)

जालन्धर(धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह एस.सी./एस.टी. कानून संबंधी मानयोग सुप्रीमकोर्ट के आए ताजा फैसले को देखते हुए अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करे। कांग्रेस के एस.सी. सैल के पदाधिकारियों ने आज विधायक राजकुमार चब्बेवाल के नेतृत्व में जाखड़ से मुलाकात की जिसमें सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद देश में पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा गई। जाखड़ ने कहा कि वह पहले ही केंद्र की भाजपा सरकार से मांग कर चुके हैं कि वह सुप्रीमकोर्ट मे पुनॢवचार याचिका दायर करे क्योंकि दलितों के हितों की रक्षा की जा सके।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विंग के पदाधिकारियों ने जाखड़ का संसद में एस.सी. वजीफों को लेकर मामला उठाने के लिए उनका आभार जताया तथा कहा कि केंद्र पर दबाव बनाए बिना दलित विद्याॢथयों के वजीफों का मसला हल हो नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अडिय़ल रवैये के कारण 17 दिनों से सदन की कार्रवाई ठप्प पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीयत में खोट है जिस कारण वह संसद में जन मुद्दों पर बहस करवाने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक साजिश के तहत अपने सहयोगी दलों से संसद में शोर-शराबा करवा कर सदन की कार्रवाई को ठप्प करवा देती है ताकि विपक्ष सरकार को घेर न सकें परन्तु इसके बावजूद 2019 मे होने वाले आम चुनावों में जनता भाजपा को इसका जवाब अवश्य देगी।