काला बकरा व भोगपुर सर्कल-2 के सभी ठेके सील, जानें क्यों

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 05:02 PM (IST)

भोगपुर(सूरी): आबकारी व कर विभाग जालंधर के मोबाइल विंग की तरफ से बीते दिनों काला बकरा और भोगपुर सर्कल-2 के ठेकों की गई अचानक चैकिंग के बाद दोनों सर्कलों के सभी ठेके तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही के सम्बन्ध में ईटीओ नवजोत भारती ने बताया है कि इस कार्यवाही के आदेश डीटीसी ने जारी किए हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आबकारी विंग जालंधर के मोबाइल विंग की तरफ से अलग-अलग तौर पर काला बकरा और भोगपुर सर्कल-2 के ठेकों की चैकिंग की गई थी। इस चैकिंग दौरान विभाग को इन दोनों सर्कलों के ठेकों में कुछ कमियां मिली थी जिस कारण विभाग ने काला बकरा और भोगपुर 2 के शराब के सभी ठेके तारीख 16 अगस्त से 19 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों के चलते दोनों सर्कलों के शराब के सभी ठेके सील कर दिए गए हैं। यह सभी ठेके 20 अगस्त सुबह खोले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News