'क्वालिटी एसैस्मैंट' विषय पर आयकर कार्यालय में करवाया सैमीनार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 03:34 PM (IST)

जालंधर(विनीत): आयकर कार्यालय में आज 'क्वालिटी एसैस्मैंट' विषय पर विशेष सैमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें लुधियाना आयकर प्रभार के चीफ कमिश्नर विनय कुमार झा मुख्यातिथि के रूप में पधारे, जबकि प्रधान आयकर आयुक्त-1 डा. सिम्मी गुप्ता और प्रधान आयकर आयुक्त-2. अनुराधा मुखर्जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

सैमीनार में विनय कुमार झा ने सभी करदाताओं को समय पर ईमानदारी से अपना बनता टैक्स जमा करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लुधियाना आयकर प्रभार के अभी तक एडवांस टैक्स की वसूली में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने सभी करदाताओं से अपना एडवांस टैक्स ईमानदारी से 15 दिसम्बर तक अदा करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयकर एक्ट के नए नियमों के तहत नियत तिथि पर रिटर्न जमा न करवाने पर 5 हजार से 10 हजार रुपए की पैनल्टी लग सकती है। करदाता अपना टैक्स सैल्फ असैस्मैंट में जमा करवाने की अपेक्षा एडवांस टैक्स के रूप में जमा करवाएं, जिससे उनके ब्याज का खर्च भी बचाया जा सकता है। 

विनय कुमार झा ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आयकर विभाग द्वारा चलाई जा रही 'ग्रीन-ट्री' मुहिम के तहत लुधियाना के ऋषि नगर में 15 हजार प्लास्टिक बोतलों से एक वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने अनेक स्कूल-कालेजों, कोर्ट, गुरुद्वारे और पुलिस स्टेशनों में भी वर्टिकल गार्डन बनाए हैं और जल्द ही जालंधर में ही यह अभियान चलाया जाएगा। सैमीनार में जालंधर क्षेत्र के सभी आयकर अधिकारियों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News