श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड से निकाली गई सुंदर प्रभातफेरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 11:23 AM (IST)

जालन्धर(पांडे): श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे श्री राम चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगरवासियों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण देने के उद्देश्य तथा श्री रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों का जायजा लेने को लेकर कमेटी द्वारा प्रारम्भ की गई प्रभातफेरियों की शृंखला के तहत 8वीं प्रभातफेरी श्री महालक्ष्मी मन्दिर जेल रोड से निकाली गई, जो आस-पास के इलाको से होती हुई पुन: मन्दिर प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई। 

नगरवासियों को दिया निमंत्रण  
प्रभातफेरी के संयोजक नवल किशोर कम्बोज ने नगरवासियों को श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे श्री राम चौक से निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने प्रभातफेरी मार्ग पर इलाकावासियों द्वारा विभिन्न तरह के फलों सहित अनेक तरह के खाद्य तथा पेय पदार्थों का प्रसाद वितरित करने पर धन्यवाद किया। प्रभातफेरी समापन स्थल पर कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने राम भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए रचना कलैक्शन के नीरज अरोड़ा द्वारा प्रायोजित 3 लेडीज सूट, दीवान अमित अरोड़ा द्वारा प्रायोजित 2 सफारी सूट, निर्मला कक्कड़ द्वारा 2 उपहार, स्री सत्संग सभा द्वारा 5 गिफ्ट लक्की ड्रॉ विजेताओ को वितरित किए।

हरे कृष्ण महामंत्र पर भक्तों ने किया संकीर्तन   
प्रभातफेरी का शुभारम्भ लाडली संकीर्तन मंडल के करन कृष्ण दास, रोहित खुराना जैन मार्कीट कपड़े वाले श्री राधा कृपा संकीर्तन मंडल पंजपीर सामने गोपाल मन्दिर के मुकुल घई, विक्की घई, मनमोहन ठुकराल आदि ने वंदना कर किया। इस मौके पर उनके द्वारा गाए भजनों ने प्रभातफेरी में शामिल राम भक्तों को नृत्य करने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर संकीर्तन में वीरेन्द्र शर्मा बैंक वाले, यशपाल सफरी, मट्टू शर्मा, ज्वॉय मलिक, रिद्धि मलिक, अनीता अरोड़ा, सुनीता अरोडा़, वंदना मेहता, सुमेश आनंद, जागृति मलिक, राज कुमार घई आदि ने साथ निभाया। 

नगर निवासियों ने लंगर लगा व पुष्पवर्षा कर किया स्वागत 
 प्रभातफेरी में इलाकावासियों ने शामिल प्रभु श्री राम भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थों का प्रसाद वितरित किया, जिसमें नाथा दी बगीची मन्दिर के सेवकों, कृष्णा भारद्वाज, कपिल भारद्वाज, संन्यास आश्रम से अरविन्द्र, अश्वनी, गुलशन तथा पुरुषोत्तम लाल सैनी, गुलशन कुमार, एस.के. गोयल, अविनाश कुमार, अशोक कुमार, राज कुमार, राजेश अरोड़ा, राजीव, अश्वनी केसमेकर, शीला अरोड़ा, ओम प्रकाश भारद्वाज परिवार, राजेश खन्ना, राजीव मैनी, नरेश चड्ढा, पूजा चड्ढा, राकेश आनन्द, पूजा आनन्द, अविनाश साही, सुनीता माही, लक्ष्मी साही, समृद्ध साही, सुरभि अरोड़ा, अंकित चावला, वंश और प्रियंका, एस.के. रामपाल, सुनील गुप्ता, प्रेम स्नेह, हरबंस लाल खन्ना, राज कपूर, अंजू कपूर, चीनू कपूर, सचिन कपूर, जुगनू कपूर आदि ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की व प्रसाद वितरित किया। इसी तरह इन्दू जुनेजा, सुषमा जुनेजा, नमन जुनेजा, आश्या जुनेजा, आयरन जुनेजा, रमेश जुनेजा, रमेश जुनेजा, निर्मल मल्होत्रा, लक्ष्मी चंद कालिया, प्रेम लता कालिया, रविन्द्र कालिया, रंजना कालिया, योगेश अरोड़ा, पूनम अरोड़ा, प्रवीण मल्होत्रा, मान्या अलंग, कमल अलंग, अरिहंत अलंग, इन्द्र अलंग, कनिका अलंग आदि परिवारों ने भी राम भक्तों पर 
पुष्पवर्षा की तथा प्रसाद वितरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News