Richi Travel के मालिक के साथ हो गई 5 करोड़ की ठगी, राज्यसभा सदस्य बन …
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:54 AM (IST)
जालंधर (वरुण): बस स्टैंड के सामने डैल्टा चैंबर में स्थित रिची ट्रैवल्स के मालिक के साथ 5.54 करोड़ का फ्रॉड हो गया। थाना-7 में इस संबंधी तथाकथित राज्यसभा मैंबर मोहित गोगिया और उसके साथी भरत छाबड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मोहित गोगिया ने खुद को राज्यसभा सदस्य बताने वाले रिची ट्रैवल्स के मालिक को बैंक लोन की सैटलमैंट करवाने का झांसा देकर 5.54 करोड़ रुपए ठग लिए और बाद में धमकियां देने लगा। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मोहित गोगिया पहले से ही फ्रॉड के केस में नामजद है, जिसे चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
पुलिस को दिए बयानों में सतपाल मुलतानी निवासी जसवंत नगर ने बताया कि सुखविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने धोखे से उसकी प्रापर्टी रख कर पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन ले लिया था। इस संबंधी जब उन्हें पता लगा तो थाना नई बारादरी में उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। आरोप है कि 2020 में वह ओ.टी.एस. (वन टाइम सैटलमैंट) करवाने के लिए दिल्ली गया था। वहां उन्होंने अपने दोस्त भंडारी से बात की तो उसने उसे वैस्ट पटेल नगर नॉर्थ एवेन्यू (नई दिल्ली) स्थित मोहित गोगिया के दफ्तर बुला लिया। वह दफ्तर पहुंचा तो मोहित गोगिया ने खुद को राज्यसभा मैंबर बताया जबकि उसके साथ बैठे भरत छाबड़ा निवासी फेज-1, न्यू पालन विहार, गुरुग्राम ने खुद को पंजाब एंड सिंध बैंक का बड़ा अधिकारी बताया।
वहीं सारी बात सुन कर दोनों ने उसे प्रापर्टी रख कर धोखे से लिए लोन को 5.50 करोड़ में सैटलमैंट करवाने का भरोसा दिया जिसके बाद उसने अलग-अलग तारीखों में मोहित गोगिया और भरत छाबड़ा को 5.54 करोड़ रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। मुलतानी ने कहा कि उन्होंने कुछ समय बाद उसे कुछ दस्तावेज भी दिए और भरोसा दिया कि उसका काम हो रहा है, लेकिन जब काफी समय बीता तो उसने अपने लैवल पर बैंक जाकर दस्तावेज चैक करवाए तो वे फर्जी थे। उसने जब दिल्ली जाकर मोहित गोगिया व भरत छाबड़ा से बात की तो वे टालमटोल करते रहे लेकिन दबाव बनाने पर उसने उक्त रकम के चैक दे दिए जो बाद में बाऊंस हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद 2 बार और चैक दिए गए लेकिन बैंक खाते में पैसे न होने के कारण कुल 3 बार चैक बाऊंस हो गए। आरोप है कि सतपाल मुलतानी ने अपने पैसे दोबारा मांगे तो उसे खतरनाक नतीजे भुगतने की धमकियां दी गईं। आखिरकार इस संबंधी जालंधर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद थाना-7 में मोहित गोगिया और भरत छाबड़ा के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

