‘विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन रोकने पर शैक्षणिक संस्थाओं के विरुद्ध लेंगे कड़ा एक्शन’

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): पंजाब सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को सही अर्थों में लागू करने को पूरी तरह से वचनबद्ध है। उक्त बातें डायरैक्टर सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मालविन्द्र सिंह जग्गी ने जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहीं। इस दौरान मालविन्द्र के साथ डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौजूद थे। 

डायरैक्टर ने कहा कि उनकी तरफ से विद्यार्थियों को इस स्कीम से संबंधित पेश आ रही मुश्किलों का संज्ञान लिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को लेकर विद्यार्थियों को कोई दिक्कत पेश नहीं आने देगी। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे स्कीम के अंतर्गत फीस वसूली को लेकर विद्यार्थियों को परेशान करने से बाज आएं। वह विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन रोकने या उन्हें रोल नंबर न देने की शिकायत पर शैक्षिक संस्थाओं के विरुद्ध सख्त एक्शन लेंगे। 

वहीं इसी के मद्देनजर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय कृपा शंकर सरोज द्वारा 24 फरवरी को जिले का दौरा किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुलिस बलकार सिंह, उप-मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु और डा. जय इन्द्र सिंह, सहायक कमिश्नर वर्जित वालिया, जिला कल्याण अधिकारी राजिन्द्र सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सरबजीत कौर व अन्य भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News