व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की खुदकुशी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 10:05 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): शुक्रवार शाम को इकहरी पुली के पास एक व्यक्ति ने कपूरथला की ओर जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

सूचना मिलते ही जी.आर.पी. के हैड कांस्टेबल नरेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40-45 वर्ष है। उसने जींस की पैंट और जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में धारा-174 के तहत कार्रवाई कर शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News