निगम के कई मौजूदा वार्डों को तोड़ने का काम जारी, जल्दी फाइनल होगी नई वार्डबंदी

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:54 AM (IST)

जालंधर: पंजाब सरकार आने वाले कुछ ही सप्ताह के बीच जालंधर नगर निगम के चुनाव करवा सकती है जिसके लिए नई वार्डबंदी को फाइनल रूप दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि नगर निगम और लोकल बॉडीज विभाग के इलैक्शन सेल ने जालंधर निगम के तहत आते सभी ब्लाकों का पापुलेशन सर्वे पूरा कर लिया है और उसके आधार पर एक बड़ा नक्शा तैयार कर दिया गया है। अब उस नक्शे के आधार पर शहर को 85 वार्डों में बांटने का काम जारी है। पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दोनों विधायकों तथा वार्डबंदी के काम में लगे आप नेताओं ने जालंधर निगम के कई मौजूदा वार्डों की सीमाओं से छेड़छाड़ और वार्डों को तोड़ने का काम जारी रखा हुआ है और इसी के आधार पर आम आदमी पार्टी के नेता अपने अपने आदमियों को एडजस्ट करने का इरादा पाले हुए हैं।

नई वार्डबंदी को अंतिम रूप देने के लिए पंजाब सरकार ने अगले सप्ताह चंडीगढ़ में डीलिमिटेशन बोर्ड की बैठक कॉल कर रखी है जिसके बाद नई वार्डबंदी को जहां फाइनल किया जा सकता है वहीं पंजाब सरकार आगामी निगम चुनाव हेतु चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकती है। गौरतलब है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 15 दिन के भीतर चुनाव हेतु कार्यक्रम घोषित करने के निर्देश दे रखे हैं।

दोनों ‘आप’ विधायकों ने अमित लुदरा के घर बैठकर बनाई चुनावी रणनीति

वैसे तो दोनों आप विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्डों को नया रूप देने के लिए अपना-अपना काम कर रहे हैं परंतु शहर के कई वार्ड ऐसे हैं जो दोनों विधानसभा क्षेत्रों के बीच आते हैं। ऐसे में दोनों आप विधायक आपस में नई वार्डबंदी को लेकर सलाह मशविरा भी कर रहे हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अमित लुदरा भी बस्तियात क्षेत्र से निगम चुनाव हेतु उम्मीदवार हैं । ऐसे में वैस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक शीतल अंगुराल और सैंट्रल क्षेत्र से विधायक रमन अरोड़ा ने गत दिवस अमित लुदरा के घर पहुंच कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

इस दौरान राजन अंगुराल, राजन अरोड़ा, राजू मदान, विनीत धीर, सौरव सेठ, अमित सिंह संधा, वीरेश मिंटू, प्रभुदयाल, राकेश भोला, नीटा बहल, संजीव शर्मा, मनोज वडेरा, ऋषि कपूर, कपिल चोपड़ा, राजेश मिड्डा, आलोक नागपाल, अतुल नागपाल, राणा शूर, शीनू सहदेव, साहिल भंडारी, सक्षम लुदरा, रोहित दुआ, शैंकी गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News