दूध विक्रेता की गाड़ी से रुपयों से भरा बैग चुराया, cctv में वारदात कैद

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:33 AM (IST)

जालन्धर (राजेश): दुकान में दूध की सप्लाई देने आए दूध विक्रेता की गाड़ी से चोर रुपयों से भरा बैग चुराकर ले गए जिसमें 30,000 रुपए की नकदी बताई जा रही है। घटना की सूचना पाते ही थाना-1 के इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह व ए.एस.आई. तरसेम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि 3 युवक मोटरसाइकिल पर आए थे।

इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने बताया किदूध विके्रता कपूरथला निवासी रमेश कुमार पुत्र धर्मपाल जोकि कपूर फार्म मिल्क प्लांट कपूरथला से दूध लेकर जालंधर में दुकानदारों को सप्लाई करता है, सुबह अपने साथ गाड़ी में आए हैल्पर राकेश को गाड़ी में बैठाकर शिव नगर मकसूदां दूध देने दुकान पर चला गया। कुछ देर बाद उसके पीछे उसका हैल्पर भी आ गया जो गाड़ी के शीशे खुले छोड़ आया। जब उन्होंने दूध देने के बाद गाड़ी में आकर देखा तो वहां से रुपयों का बैग चोरी हो चुका था।

इलाके में खड़ी कुछ महिलाओं ने बताया कि गाड़ी से बैग मोटरसाइकिल पर आए 3 युवक ले गए हैं जिस पर पुलिस ने पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की तो उसमें तीनों चोर कैद हो गए थे। पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मामला दर्ज करके सी.सी.टी.वी. कैमरे में आए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News