Medical Store में Gunpoint पर नकाबपोश लुटेरों का आतंक, CCTV में कैद हुआ सब

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:09 PM (IST)

जालंधर (वरुण): लम्मा पिंड से संतोखपुरा जाती रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में घुसे लुटेरों ने बीती रात दुकान मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर हजारों की नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। तीन लुटेरों में से दो लुटेरे वारदात करने के लिए दुकान में घुसे जबकि एक लुटेरा गाड़ी में ही बैठा रहा। सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी देते ललित नारंग ने बताया कि वह संतोखपुरा के पास नीरज मेडिकल स्टोर की शॉप चलाते हैं। रात को करीब दस बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच दो नकाबपोश युवक दुकान में घुस आए और एक ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर नीचे बैठा दिया जबकि उसके कर्मचारी को भी थप्पड़ मार कर जमीन पर बैठने को कहा। लुटेरे के हाथ में पिस्तौल थी जिसने हिलने पर गोली मारने की धमकी दी। दूसरा लुटेरा गल्ले की तरफ गया और गल्ले से 45 हजार रुपए कैश निकाल लिए। इसी दौरान जिस लुटेरे ने उसे गन प्वाइंट पर लिया था उसकी नजर उसकी सोने की चेन, अंगूठियों पर पड़ गई, उसे भी ले गए।

जब तक वह मदद के लिए बाहर आकर शोर मचाते लुटेरे गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए थे। लूट की सूचना मिलते ही एसीपी नॉर्थ आतीश भाटिया और थाना आठ के प्रभारी कमलजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में ले ली है। एसीपी आतीश भाटिया ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना आठ के अधीन आती चौकी फोकल प्वाइंट में केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने कार से नंबर ट्रैस किए आरोपी!

सुत्रों की मानें तो दुकानदार ने जो लुटेरों की गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया था, पुलिस ने उसकी डिटेल निकलवा ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने संदिग्धों के घरों पर रेड भी की लेकिन वह घरों से फरार है। दावा किया जा रहा है कि आरोपियों की पकड़ने के लिए टैक्निकल तरीके अपनाए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News