ओवरस्पीड वाहनों के चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास आई स्पीडो मीटर गाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 09:20 AM (IST)

जालंधर(वरुण): ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास कुछ दिनों के लिए पंजाब की इकलौती स्पीडो मीटर गाड़ी आ गई है। स्पीडो मीटर गाड़ी के आने के बाद हाईवे पर स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। 

जल्द ही ट्रैफिक पुलिस नैशनल हाईवे पर स्पीडो मीटर गाड़ी के अलावा पहले से पड़े हुए स्पीडो मीटर सैट के साथ नाकेबंदी कर ओवरस्पीड वाहनों के चालान करेगी। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने बताया कि 2 अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर ट्रैफिक पुलिस तय की गई स्पीड से ज्यादा स्पीड के मिले वाहनों के चालान काटेगी। उन्होंने कहा कि कारों के लिए हाईवे पर 90 की स्पीड के बोर्ड लगे हैं, जबकि हैवी व्हीकलों के लिए 65 की स्पीड के बोर्ड लगाए गए हैं। गौर रहे कि पंजाब की इकलौती स्पीडो मीटर गाड़ी अलग-अलग शहरों में 15 दिनों के लिए भेजी जाती है। 15 दिन होने के बाद उक्त गाड़ी किसी अन्य शहर के लिए रवाना कर दी जाती है। इससे पहले दो बार जालंधर ट्रैफिक पुलिस के पास उक्त गाड़ी आ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News