20 तक कब्जे नहीं हटाए तो 21 नवम्बर को ही दुकानदारों पर होंगे केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:56 AM (IST)

जालंधर(वरुण): लाडोवाली रोड पर हुए कब्जों को छुड़वाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई 20 नवम्बर की आखिरी तारीख से पहले ट्रैफिक पुलिस समेत निगम की टीम सोमवार को दुकानदारों को वार्निंग देने पहुंची। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कहा कि अगर रोड पर किसी भी प्रकार के कब्जे हुए तो 21 नवम्बर को ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले दुकानदारों के साथ पुलिस लाइन में मीटिंग करके 20 नवम्बर तक फुटपाथों व रोड पर किए गए कब्जे हटाने को कहा गया था। सोमवार को दोबारा ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीमें लाडोवाली रोड पर भेजी गई थीं जिन्होंने 20 नवम्बर से पहले-पहले सभी प्रकार के कब्जे हटाने को कहा।
PunjabKesari, traffic police warned shopkeepers
सोमवार को भी जिन-जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर तक सामान रखा था, वह सारा सामान दुकान के अंदर करवाया गया। ए.डी.सी.पी. ने कहा कि अगर 20 नवम्बर के बाद वहां पर कब्जे हुए तो हर हालत में दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुडा ग्राऊंड में दुकानदारों को सिर्फ ग्राहकों व खुद के वाहन खड़े करने की अनुमति दी गई है। वहां पर भी दुकानदार स्क्रैप या फिर स्क्रैप की गाड़ियां नहीं रख सकेंगे। दुकान का सारा सामान दुकानों के अंदर ही रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News