जालंधर पहुंचे गोल्डन हट के राणा, बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर दिया बयान

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:32 PM (IST)

जालंधर: हरियाणा के मशहूर गोल्डन हट के राणा नगर कीर्तन के साथ जालंधर पहुंचे। दरअसल, समाना से “गुरु की वाहीर” (पैदल यात्रा) के रूप में एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है, जो आज जालंधर पहुंचा। इस नगर कीर्तन में सिख श्रद्धालु समाना से अमृतसर तक गुरुओं के मार्ग पर पैदल यात्रा करेंगे। यह यात्रा गुरुओं के जीवन से जुड़ी यादों को ताजा करती है और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। हाल ही में ऐसी ही एक यात्रा जनवरी 2026 में शुरू हुई थी, जो 15 जनवरी को अमृतसर पहुंचेगी।

PunjabKesari

नगर कीर्तन को लेकर राणा ने कहा कि भाई गुरजीत सिंह खालसा को 15 महीने पूरे हो चुके हैं। वह 12 अक्टूबर 2024 से 400 फीट ऊंचे टावर पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी न हो और इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए, इसी मांग को लेकर वह पिछले 15 महीनों से टावर पर बैठे हैं।

राणा ने कहा कि यह नगर कीर्तन गुरु साहिब को समर्पित है। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए बेअदबी के अधिकतर मामले पंजाब से ही सामने आए हैं। शहीदों की धरती पर गुरु गोबिंद सिंह जी ने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन आज पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

PunjabKesari

इस दौरान राणा ने कहा कि आज भाई गुरजीत सिंह को 15 महीने पूरे हो गए हैं, ऐसे में लोग 15 मिनट का समय निकालकर उनके साथ गुरु साहिब के सम्मान में नारे लगाकर सहयोग करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में पंजाब सरकार के प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने बेअदबी को लेकर जल्द कानून बनाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में पंजाब से इस कानून की शुरुआत होने की उम्मीद है।

राणा ने कहा कि हमारे गुरुओं ने अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर अब तक तीन सरकारें दावे कर चुकी हैं और अभी तक किसी ने भी ठोस कानून नहीं बनाया। हालांकि, उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द इस दिशा में कानून बनाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News