डीजल इंजन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 09:56 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): सोमवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय डीएवी कॉलेज हाल्ट के पास एक युवक की डीजल इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब में एक पर्स था। जिसमें दो आधार कार्ड थे। एक पर उत्तर प्रदेश और दूसरे पर बिहार का पता लिखा हुआ था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। 

मृतक के पास से टूटा हुआ एक मोबाइल फोन मिला है जिसके आधार पर उसकी पहचान करने और परिजनों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई करके शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News