दिमाग व रीढ़ की हड्डी की बीमारी का समय पर इलाज जरूरी : डा. बिक्रमजीत

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 08:51 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): दिमाग व रीढ़ की हड्डी की बीमारियों की मुफ्त जांच के लिए रविवार को श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोफी पिंड में लगाए गए कैंप में सैक्रेड हार्ट अस्पताल के सीनियर न्यूरो कंसल्टैंट डा. बिक्रमजीत सिंह ने 200 से अधिक रोगियों की जांच की।

कैंप में रोगियों की जांच करने के साथ उन्हें समझाते डा. बिक्रमजीत ने कहा कि तनावग्रस्त जीवनशैली के कारण युवा पीढ़ी सिरदर्द के साथ-साथ दिमाग की कई अन्य समस्याओं से भी जूझ रही है। उन्होंने कहा कि अक्सर रोगी सिरदर्द या रीढ़ की हड्डी के दर्द में खुद ही दर्द निवारक दवाइयों का सेवन करते हैं जबकि इसके कारण को ढूंढ कर समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है। कैंप में जरूरतमंदों को दवाइयां भी मुफ्त दी गईं। श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी ने डा. विक्रमजीत को सिरोपा भेंट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News