अफीम व चूरा पोस्त ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और साथी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 06:25 PM (IST)

जालंधर (वरुण): सीआईए स्टाफ 1 ने परागपुर नजदीक नाकाबंदी कर ट्रक ड्राइवर और उसके साथी को अफीम व चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 किलो अफीम और 50 किलो चूरा पोस्त बरामद हुए है। आरोपियों की पहचान मलकीत खान पुत्र बलवीर खान निवासी गाजीपुर पटियाला और रणजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहाली के रूप में हुई है।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी 10 दिन पहले साबुन का माल छोड़ने गुजरात गए थे जहां से उन्होंने प्लास्टिक दाना और प्लास्टिक की बोरियां लेकर हिमाचल प्रदेश में डिलीवर करनी थी। ऐसे में उन्होंने राजस्थान के स्मगलों से अफीम और चुरा पोस्त भी ट्रक में सप्लाई करने के लिए रख लिया। आरोपी स्मगलरों से 2500 रुपए प्रति किलो चूरा पोस्त पंजाब में 5000 रुपए में बेचते थे जबकि अफीम भी 1 लाख रुपये प्रति किलो खरीद कर 2 लाख में आगे बेचते थे। दोनों आरोपी पिछले 3 साल से अफीम और चूरा पोस्त सप्लाई करने का काम कर रहे है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।